Pages

Friday 10 February 2023

*PTET फीस रिफंड आवेदन प्रारंभ✍*

👉🏻PTET में जिनको कॉलेज अलॉट नही हुई या कॉलेज अलॉट होने के बाद रिपोर्टिंग नही करवाई उनको रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- को रिफंड के लिए आवेदन करना होगा !

👉🏻 जिन्होंने रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 और शिक्षण शुल्क 22000 जमा करावे दिए थे लेकिन किसी कारणवश प्रवेश नही लिया या डॉक्यूमेंट के अभाव में कॉलेज द्वारा प्रवेश निरस्त कर दिया या अपवर्ड मूवमेंट के बाद नए कॉलेज में रिपोर्टिंग नही करवाई गई थी वे सभी फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है !

*रिफंड आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स*

👉🏻रोल नंबर
👉🏻मैरिट नंबर (काउंसलिंग)
👉🏻बैंक डायरी (स्वयं की)

*आवेदन की अंतिम तिथि*

*15 फरवरी 2023*