Saturday, 10 December 2022

जानें REET 2022 का प्रमाण पत्र कहां मिलेगा, क्या क्या डॉक्यूमेंट ले कर जाने हैं और प्रमाण पत्र कौन लेने जा सकता है।

REET 2022 का प्रमाण पत्र लाने के लिए अभी तक कोई अंतिम तिथि निर्धारित हैं , विज्ञप्ति के अनुसार जब तक आगामी आदेश नही आए तब तक रिट के प्रमाण पत्र का वितरण जारी रहेगा।

रिट 2022 का प्रमाण पत्र लाने जाने से पहले आप बोर्ड की वेबसाइट https://www.reetbser2022.in/certificate-2022 से आपके रिट रोल नंबर और आपकी जन्म दिनांक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर के नजदीकि ई मित्र से उसका प्रिंट प्राप्त कर लेवे।

आवेदन पत्र पर उस स्कूल का नाम और पता मिलेगा जहां से आपका प्रमाण पत्र मिलेगा।

प्रमाण पत्र लेने जाने के लिए आप  स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य को भेज सकते है । इसके लिए आवेदन फॉर्म पर आप अपना सिग्नेचर करे आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवा कर उस पर भी सिग्नेचर कर के जो प्रमाण पत्र लेने जा रहे है उन्हे दे देवे। याद रखे जो प्रमाण पत्र लेने जा रहे है वह भी अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ ले कर जावे।

धन्यवाद।।

सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज अनूपगढ