Thursday, 24 November 2022

बेरोजगारों के लिए राहत की खबर:दस्तावेजों में कमी पूरी करने के लिए 9 नवंबर से रीओपन होंगी एप्लीकेशन, भत्ता मिलेगा


श्री गंगानगर

बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है कि डाक्यूमेंट्स की कमी के चलते अटेक हुए एप्लीकेशन की कमी को पूरा करने के लिए स्टॉप एप्लीकेशन 9 नवंबर से रि-ओपन होंगे। इस साल 1 जनवरी से बेरोजगारी भत्ते की 11 हजार 819 एप्लीकेशन स्टाॅप कर दी थी। इसके लिए आवेदक ही जिम्मेदार थे, जिन्हें रोजगार कार्यालय स्तर से मैसेज भेजने के बावजूद अपने दस्तावेजों में कमी की पूर्ति नहीं कराई थी।
अब विभाग ने स्टाॅप एप्लीकेशन काे 9 नवंबर से रि-ओपन कर दिया है। रोजगार कार्यालय के स्तर से बेराेजगार भत्ते के अभ्यर्थियाें काे माेबाइल व उनकी आईडी पर मैसेज भेजकर दस्तावेजों में कमी की पूर्ति कराने की सूचना दी जा रही है। अब तक करीब 900 एप्लीकेशन प्राप्त भी हाे चुकी हैं, जिनका पहले आओं पहले पाओं के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है।
बेराेजगार भत्ते के लिए युवाओ ने आवेदन ताे कर दिए, लेकिन प्राेफेशनल डिग्री या डिप्लाेमा नहीं है ताे ऐसे में युवाओं काे राजस्थान काैशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) से पहले 3 महीने का प्रशिक्षण भी लेना जरूरी था। अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों में कमी पूर्ति नहीं कराई। ऐसे में उनकी एप्लीकेशन काे स्टाॅप कर दिया गया। सरकार ने अब स्टाॅप एप्लीकेशन काे रि-ओपन कर युवाओं काे दस्तावेजों में कर्मी पूर्ति का एक चांस दिया है। इसके लिए बेराेजगार युवाओं काे माेबाइल व एसएसओं आईडी पर मैसेज भेजे जा रहे हैं।

*यह मिलता है भत्ता*

बेराेजगार भत्ते में पुरुष काे 4000 रुपए तथा महिला-दिव्यांग काे 4500 रुपए दिए जाते हैं। इसके लिए ग्रेजुएट हाेना चाहिए। सामान्य वर्ग के बेराेजगाराें काे 30 साल तक और आरक्षित वर्ग के बेराेजगाराें काे 35 साल तक की उम्र तक बेराेजगारी भत्ता देन का प्रावधान है। एक परिवार में केवल दाे ही बेराेजगाराें काे भत्ता देना का नियम है। प्राइवेट या सरकारी नाैकरी लगते ही भत्ता बंद कर दिया जाता है।