Pages

Friday, 5 August 2022

मतदाता को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटर आईडी में आधार नंबर अपडेट करने के संबंध में दिशानिर्देश...
1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करनी है
2. वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता को सर्वप्रथम डेशबोर्ड में जाकर अपने फोन नंबर से लॉगिन करना है और ओटीपी आने पर ओटीपी और पासवर्ड डालना है। Otp सिर्फ लॉगिन करते समय एक बार ही मांगा जाएगा।
3. लॉगिन करने के बाद फॉर्म में जाना है जहां सारे फॉर्म प्रदर्शित होंगे उनमें से 6B का चयन करना है।
4. फार्म खुलने के बाद सर्वप्रथम epic संख्या डालनी है एपिक संख्या फेच करने के बाद मतदाता की
 डिटेल खुलेगी जिसमें नाम एवं epic नंबर प्रदर्शित होंगे।
5. अब फॉर्म में आधार नंबर डालना है और मतदाता के स्वयं के मोबाइल नंबर डालने हैं इसके बाद ईमेल आईडी और प्लेस (स्थान) लिखकर फॉर्म सबमिट करना है।
6. फॉर्म सबमिट करने के बाद रेफरेंस नंबर आएंगे जिन्हें मतदाता को नोट करना है।




ध्यान रहे उक्त सारी प्रक्रिया वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ही की जानी है।