आम सूचना
सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के आवेदन ई मित्र पर शुरू कर दिये गये है जिसमे किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा सालाना 6 हजार की राशि का मुआवजा दिया जाएगा। पहले इस योजना का लाभ 8 बीघा जमीन वाले किसानों तक ही सीमित था अब कोई भी किसान इसके लिए आवेदन कर सकता है जिसके लिए जमीन का कोई प्रावधान नही रखा गया है। आप सभी से निवेदन हैं कि इस किसान हितैषी योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को देवे ।आवेदन करने के लिए आवेदक निम्न दस्तावेजो को साथ लेकर ई-मित्र केन्द्र पर जमा करवाए
1. आधार
2. भामाशाह
3. खेत की जमाबंदी
4. बैंक डायरी
5.Mobile phone number
सभी ग्राम वासियों को सूचना देने का कष्ट करे ।जिस किसान भाई के पास सूचना नही पहुंची है वो सूचना पहुंचाने मे सहयोग करे।
आज ही संपर्क करे 9680503608