Friday, 8 February 2019

शुभशक्ति योजना के लिए


1. पंजीयन डायरी/श्रमिक डायरी ओरिजनल स्कैन करें।
2. बैंक की जानकारी एवं बैंक पासबुक पुत्री स्वयं की लगावें तथा ओरिजनल लगावें।
3. कक्षा 8 उतीर्ण होने की ओरिजनल मार्कशीट स्कैन करें, TC नहीं चलेगी।
4. योजना का फॉर्म पूरा भरे एवं ओरिजनल स्कैन करें।
5. गत 12 माह में हिताधिकारी ने कहाँ पर कार्य किया, किसके यहां काम किया, जिस ठेकेदार के यहां काम किया उसने निर्माण लागत के अनुसार 1 प्रतिशत उपकर(Labour Cess) जमा करवाया या नहीं इसकी जानकारी के साथ-साथ कितने श्रमिक कार्यरत रहे उनकी समस्त जानकारी साथ मे संलग्न करें।
6.  ईमित्र द्वारा हिताधिकारी की अनुमति के बिना Clarification Done किया गया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
7. हिताधिकारी से अपेक्षा है कि मांगे गए सभी दस्तावेज ओरिजनल एवं मूल स्कैन करावें।
8. पॉइंट संख्या 1 से 7 तक कि समस्त जानकारी पढ़ने के उपरांत ही Clarification Done करावें।