Pages

Sunday, 3 February 2019

बेरोजगारी भता 1 मार्च से शुरू


राजस्थान सरकार के अनुसार बेरोजगारी भत्ता 700 से बढाकर 3500 रूपए कर करने की घोषणा की है।


✍ जिसने भी फाइनल पास की है वो अब ध्यान रखे अब income सर्टिफिकेट भी चाहिए और उस पर 2 गजेटेड के शील ओर साइन होने जरूरी है अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।अतः निम्न नये *आवश्यक दस्तावेज* जरूरी है। 

1.10 th मार्कशीट
2. ग्रेजुएशन मार्कशीट
3 .भामाशाह कार्ड
4. SBIबैंक पास बुक
5. आधार कार्ड (मोबाइल नं अपडेट)
6. सेल्फ declaration(हमारे केंन्द्र से मिलेगा)
7. एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
8. मूलनिवास (विवाहित महिला का शादी के बाद का )
9.आय प्रमाण पत्र (फॉर्म हमारे केन्द्र से प्राप्त करें)
 
👌 आधार में मोबाइल अपडेट वाला फ़ोन साथ लावे ।।
👌सभी दस्तावेज ओरिजिनल लावे।

 *नोट* - INCOME सर्टिफिकेट में परिवार के सभी सदस्य की आय और गवाह के साइन भी करवायें । ओर भी FORMALTI हैं जो दुकान आकर पूछे ।।जिसने भी पहले बिना आय प्रमाण पत्र से फॉर्म भरे वो अपना आय प्रमाण पत्र बनवा लेवें और हमें जमा करवा देवें ।

*योग्यता* ⬇

1. आयु सीमा ( 21 से 30 वर्ष जनरल,ओबीसी )(21-35 वर्ष sc ,st के लिए)
2. Graduation कम्पलीट होनी chaiye।
3.बेरोजगार हो -विद्यार्थी या किसी जगह जॉब ना करते हो।
4.परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो।

*महत्वपूर्ण सूचना*⬇

इस योजना के अंतर्गत 3000 रुपये छात्र को व 3500 रुपये छात्रा को देय है । यह भत्ता 1 मार्च 2019 से शुरू हो रहे है।

यहाँ से आवेदन करें-:

*सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज़*
नजदीक विश्वकर्मा मंदिर,CIFT कंप्यूटर सेंटर के पास अनूपगढ़ । मोबाइल 9571915884,9680503608