Pages

Saturday, 22 September 2018

Haryana SSC Recruitment 2018: Last Date Extended


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में group-D के लिए अधिसूचना जारी करी है जिसमें अंतिम तिथि को बढ़ा कर 24 सितम्बर कर दी गयी है. उम्मीदवार अब इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि: 29 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 सितम्बर 2018 (11:59 PM तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
: 27 सितम्बर 2018

रिक्तियों की कुल संख्या: 18,218 रिक्तियां

  • General-> 8,312
  • SC -> 4245
  • BCA -> 3345
  • BCB -> 2316

वेतन मान: Level is DL i.e. Rs.16,900-53,500 + Applicable spl. pay

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु: 42 वर्ष

शैक्षिक योग्यता:

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / संस्थान से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करी होनी चाहिए.
  • मैट्रिक या उच्च शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत.

Fee Details:

Sr.No

Category of Post

General

 

SC/ BC candidates of Haryana State Only

  

Male

Female

Female Of Haryana Resident

Male

Female

1

Cat No. 1

Rs 100

Rs 50

Rs 25

Rs 13

2

Physically handicapped / Ex Servicemen Of Haryana

No Charge

HSSC चयन प्रक्रिया :

लिखित परीक्षा : 90 अंक 
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव: 10 अंक 

लिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित की जाएगी:

  • सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी के लिए 75% वेटेज
  • हरियाणा के इतिहास, करेंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक, पर्यावरण, संस्कृति इत्यादि के लिए 25% वेटेज।