Monday, 2 July 2018

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की शुभारम्भ दिनांक 02 जुलाई 2018 को आयोजित PTM की सूचना के लिए सभी विद्यालयों के शाला दर्पण/शाला दर्शन लॉग इन पर एक पॉपअप प्रारंभ किया गया है जिसमे निम्न दो सूचनाये विद्यालय स्तर से आज शाम 04.00 बजे तक भरकर सेव की जानी है -

         

(1) अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की शुभारम्भ दिनांक 02 जुलाई 2018 को विधार्थियों की संख्या जिनके अभिभावक PTM में उपस्थित हुए -

(2) इस दिवस को अन्नपूर्णा दुग्ध योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या -


उक्त पॉपअप में विद्यालय स्तर से सुचना आज शाम 4 बजे तक भरने की सुनिश्चिता करावे |


इसकी मोनिटरिंग हेतु एक रिपोर्ट आपके लॉग इन पर स्कीम टैब के अंतर्गत लगायी गयी है \ 

      


आज्ञा से-


प्रमुख शासन सचिव

स्कूल शिक्षा विभाग-राजस्थान



From :-

(उपनिदेशक )

Shaala Darshan Cell-Jaipur