Thursday, 19 July 2018

90 हजार पदों पर रेलवे भर्ती: ग्रुप सी, डी के उम्मीदवार फिर से कर सकेंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख

90 हजार पदों पर रेलवे भर्ती: ग्रुप सी, डी के उम्मीदवार फिर से कर सकेंगे आवेदन, ये है अंतिम तारीख

rrb railway recruitment 2018: group c and group d applicants to get second chance
90 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा से पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 12 जुलाई को एप्लिकेशन स्टेटस लिंक जारी किया था। रेलवे को ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D) के पदों के लिए करीब 48 लाख आवेदन मिले थे जिसमें से 1.33 लाख आवेदन कई कारणों से योग्य नहीं है। अब रेलवे ने उन उम्मीदवारों को दूसरा मौका दिया है।

1 लाख 33 हजार उम्मीदवारों में से 70 हजार उम्मीदवारों की फोटो में गड़बड़ी पाई गई है जिसके बाद रेलवे ने उन्हें फोटो में बदलाव करके फिर से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने बताया कि, 'अयोग्य पाए गए आवेदनों में से 1 लाख 27 हजार आवेदकों ने सही फोटो नहीं लगाई जिस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया। अब उनमें से 70 हजार आवेदकों को रेलवे ने दूसरा मौका देने का फैसला लिया है।'
उन्होंने आगे बताया कि 'इसके लिए उम्मीदवारों को 20 जुलाई तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अपनी कमियों को दूर करते हुए दूसरी फोटो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर अपलोड कर दें। जिन उम्मीदवारों को दूसरा मौका दिया गया उन्हें ईमेल और मैसेज भेजकर गलती सुधारने के निर्देश भेज दिए गए हैं।'
बता दें कि भारतीय रेलवे में करीब 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के लगभग 90 हजार खाली पद हैं। इनमें लोको पायलट टेक्निशियन के कुल 26,502 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें से लोको पायलट के 17,673 पद और टेक्निशियन के 8,829 पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आए थे।

रेलवे में इन भर्तियों के लिए परीक्षा सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2018 में कराई जाएगी। इसकी सीबीटी परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वालीफाई करने वाले पीईटी देंगे। उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक जांच दिसंबर-जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी और अगले साल मार्च तक नियुक्ति कर दी जाएगी।