शालादर्शन पोर्टल पर नव प्रवेशित मॉडुएल सत्र - 2018-19 के लाइव कर दिया गया है।
नव प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रविष्टि मॉडुएल में निम्न विकल्प दवरा नव प्रवेश की प्रविष्टि की जा सकेगी-
01. प्रवेशित कक्षा-
02. प्रवेशित कक्षा प्रथम होने पर निम्न विकल्प में से किसी एक का चुनाव किया जाना है-
पूर्व में अध्ययनरत संस्था का प्रकार--
अन्य किसी भी आंगनबाड़ी से / विद्यालय में समन्वित आंगनबाड़ी से/ अध्य्यन हेतु प्रथम बार प्रवेश/ अन्य राजकीय विद्यालय से/ निजी विद्यालय से
03. कक्षा प्रथम के अतिरिक्त अन्य कक्षा में प्रवेश होने की स्थिति में निम्न विकल्प में से चुनाव किया जाना है-
पूर्व में अध्ययनरत संस्था का प्रकार--
A. शालादर्शन B. शालादर्पन C. निजी विद्यालय से D. अन्य शिक्षण संस्था से E. अन्य राज्य से
04. प्रवेशित विद्यार्थी को खोजे--
a. TC क्रमांक द्वारा
b. विद्यार्थी के आधार नंबर दवरा।
c. स्कूल कोड या विद्यालय डायस कोड व अध्ययनरत कक्षा दवरा।
d. SR नंबर और विधायल कोड/डायस कोड दवरा।
उक्त विकल्प दवरा नव प्रवेश के लिए विद्यार्थी का चुनाव करे।
समस्त peeo/ beeo महोदय अविलंब समस्त नव प्रवेश विद्यार्थियों की प्रविष्ट करे।
Rajesh Sharma
(Prog.&Res. officer)
ShalaDarshan