Pages

Tuesday, 10 April 2018

अंतोदय अन्न योजना

गैस एजेंसी , के द्ववारा SC/ST , अंतोदया अनं योजना , योजना के तहत फ्री मे गैस कनेक्शन प्रापत करने के लिए  जरुरी कागजात की सूची ।
1. महिला का जाति प्रमाण पत्र ।
2. महिला का आधार कार्ड ।
3. परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड ।
4. परिवार का राशन कार्ड ।
5. परिवार का भामाशा कार्ड ।
6. महिला का बैंक खाता ।
7. महिला की तीन फोटो ।
8. महिला का जाती प्रमाण पत्र ना होने की स्थिती में उनके पति का जाती प्रमाण पत्र ।

=} कुछ अनिवार्य शर्ते लागू होगी ।
1. महिला या उसके पति के नाम से पहले गैस कनेक्शन ना हो ।
2. किसी दूसरी गैस एजेंसी में यह फार्म पहले नहीं दिया होना चाहिए ।

सुची के अनुसार अपने आवश्यक कागजात की फोटोकॉपी आज ही 16पी ई-मिञा पे जमा करवाये और जल्द से जल्द नया गैस कनेक्शन बिलकुल मुफ्त में पाये ।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।