फरवरी 08, 2019PR सं .: 6/2019
पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों से दावा आवेदनों की प्राप्ति न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एम. लोढ़ा समिति (पीएसीएल लिमिटेड के मामले में) भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय, सुब्रत भट्टाचार्य वी। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया और अन्य जुड़े मामलों में दिनांक 02 फरवरी, 2016 को सेबी के अनुसार गठित एक समिति है। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम की अध्यक्षता में PACL Ltd की संपत्तियों को बेचने के लिए लोढ़ा, और PACL लिमिटेड ("समिति") में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों को वापस करने के लिए बिक्री आय का उपयोग करते हुए समिति ने पहली बार में, सम्मान के साथ दावा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की PACL के निवेशक जिनकी कुल बकाया राशि (प्रिंसिपल) PACL के साथ रु। 2,500। सत्यापन के बाद, आदेशों में पाए जाने वाले दावों के संबंध में धनवापसी की गई। उक्त प्रक्रिया अब संपन्न हो चुकी है। समिति ने अब PACL लिमिटेड के साथ बकाया दावों वाले सभी निवेशकों से दावे प्राप्त करने का फैसला किया है। अपने दावों को प्रस्तुत करने के इच्छुक निवेशक समर्पित वेबसाइट http://sebipaclrefund.co.in पर पहुंच सकते हैं