Sunday, 10 August 2025

पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर परिसर में Responsible Netizens व Kogta Foundation के सहयोग से चल रहा राजस्थान का पहला साइबर सपोर्ट सेंटर आमजन के लिए बना वरदान : 

शिकायत दर्ज कराएं – किसी भी साइबर ठगी की तुरंत सूचना दें।

कानूनी सहायता – फ्री लीगल गाइडेंस पाएं।

मनोवैज्ञानिक परामर्श – पीड़ितों को मिले मानसिक सहयोग।

जागरूकता अभियान – साइबर अपराध से बचाव के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम।

हेल्पलाइन नंबर : 87648-66039 / 87648-66040

पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर साइबर अपराध से लड़ें।

#CyberSupportCenter 
#JaipurPolice 
#RajasthanPolice 
#CyberCrimeAwareness


राजस्थान पुलिस SI (Sub-Inspector) भर्ती 2025

यह राजस्थान पुलिस SI (Sub-Inspector) भर्ती 2025 की पूरी जानकारी है जिसे आप एक नजर में देख सकते हैं:


---

भर्ती का अवलोकन – Rajasthan Police SI Bharti 2025

भर्ती संस्था: Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
पद: Sub-Inspector (AP/IB/MBC) तथा Platoon Commander (RAC) — कुल 1,015 रिक्तियाँ

Sub-Inspector (AP): 896

Sub-Inspector (AP) – Sahariya: 4

Sub-Inspector (AP) – Scheduled Area: 25

Sub-Inspector (IB): 26

Platoon Commander (RAC): 64




---

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

अधिसूचना जारी: 17 जुलाई 2025 

आवेदन प्रारंभ: 10 अगस्त 2025 

अंतिम तिथि (रात 12 बजे): 8 सितंबर 2025 

ऑफिशियल वेबसाइट: rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in 



---

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (सभी स्ट्रीम्स मान्य) 

भाषा योग्यता: देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी के साक्षरता और समझ होना आवश्यक है 

आयु सीमा (01 जनवरी 2025 के अनुसार):

न्यूनतम: 20 वर्ष, अधिकतम: 25 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों अनुसार छूट (जैसे SC/ST: +5 वर्ष, OBC: +3 वर्ष आदि) 


शारीरिक माप (पुरुष): ऊँचाई 168 cm, सीना 81 cm (444 में 86 cm तक विस्तार)

शारीरिक माप (महिला): ऊँचाई कम से कम 152 cm, वजन न्यूनतम 47.5 kg 



---

आवेदन शुल्क

General / OBC (CL): ₹600

OBC (NCL) / EWS / SC / ST / PwD: ₹400
ऑनलाइन भुगतान (नेट बैंकिंग / कार्ड / ई-चालान) संभव है 



---

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

1. लिखित परीक्षा (General Hindi, GK & GS – कुल 4 घंटे, नेगेटिव मार्किंग, न्यूनतम 36% प्रति पेपर व 40% aggregate) 


2. Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST)


3. साक्षात्कार (Interview) / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


4. मेडिकल परीक्षा


5. अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होती है





---

वेतनमान (Salary)

Pay Scale: ₹37,800 – ₹1,19,700 (Grade Pay ₹4,200; 

यदि आप Rajasthan Police SI (Sub-Inspector) भर्ती 2025 में रूचि रखते हैं, तो:

पात्रता देख कर 10 अगस्त से अभी आवेदन करें (अंतिम तिथि: 8 सितंबर 2025)

संबंधित दस्तावेज तैयार रखकर ऑनलाइन फॉर्म भरें

चयन प्रक्रिया की तैयारी (लिखित परीक्षा, PET/PST, इंटरव्यू) के लिए समय रहते तैयारी शुरू कर दें

*सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज*
*नजदीक विश्वकर्मा मन्दिर, अनूपगढ़*

Follow us On  🛜💻✅ channel on WhatsApp: 

Telegram Channel:

Tuesday, 27 May 2025

Income tax return

टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर:पहले सरल फॉर्म्स को किया जाएगा लॉन्च, ई-फाइलिंग यूटिलिटीज न होने से देरी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रक्रिया जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है। 

टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2025 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इनकम टैक्स विभाग ने आज यानी, मंगलवार 27 मई को इसकी जानकारी दी।

Wednesday, 14 May 2025


हर साल सीबीएसई और उसकी नकल से State बोर्ड सिलेबस घटाता जाते है। हर साल कुछ पाठ हटते हैं, कुछ कठिन हिस्से निकाल दिए जाते हैं, और हर साल हम शिक्षा के शव को थोड़ा सा और सजाते हैं। बच्चों को अब न सोचने की ज़रूरत है, न समझने की। उन्हें बस परीक्षा में पास होना है, और पास हो जाना ही जैसे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मान ली गई है।

अब स्कूल की परीक्षा चुनौती नहीं रही। औसत से भी औसत छात्र यदि एक महीने रिवीजन कर ले, तो 90% लाकर हीरो बन सकता है। लेकिन ये नंबर नहीं हैं—ये धोखे की सजावट हैं। सवाल इतने सतही हो चुके हैं कि उनका जवाब देना तुकबंदी जैसा लगने लगा है।

दूसरी तरफ, प्रतियोगी परीक्षाएँ अब क्रूर जंगल बन चुकी हैं। हर साल उनका स्तर और ऊँचा, हर साल उनमें और ज़्यादा दिमाग़ माँगा जाता है, और हर साल छात्रों को बताया जाता है कि यह केवल उनका भविष्य नहीं, उनका पूरा जीवन तय करेगा। एक तरफ स्कूली किताबें बच्चों को बच्चा बनाए रखती हैं, और दूसरी तरफ प्रतियोगिता उन्हें अचानक गहरी नदी में धकेल देती है—जहाँ तैरना भी नहीं सिखाया गया, और डूबना भी माफ नहीं।

और इस दरार के बीच, जैसे किसी सुनसान पुल पर कोई अधूरा मुसाफ़िर खड़ा हो—वहीं खड़ा है हमारा छात्र। न आगे का रास्ता स्पष्ट है, न पीछे लौटने का विकल्प। न स्कूल उसे उड़ने की ताक़त देता है, न प्रतियोगिता उसे गिरने की छूट।

यहीं से जन्म होता है कोचिंग का। कोचिंग अब महज़ विकल्प नहीं रह गए हैं, वह अनिवार्य हो चुके हैं। जब स्कूल बच्चों को केवल बोर्ड एग्जाम पास करने लायक बना रहे हों, और समाज उन्हें 'सरकारी' बनने के लिए झोंक रहा हो—तब कोचिंग वह अनचाही लेकिन अनिवार्य नर्सरी बन जाती है, जहाँ छात्र को फिर से गढ़ा जाता है। अब माँ-बाप भी जान गए हैं कि ऐसे दौर में कोचिंग नोट्स असली हथियार हैं। इसीलिए डमी स्कूल दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं... और कोचिंग सेंटर प्रभावी...

लेकिन इस सड़ी हुई इमारत की नींव कहीं और है। बच्चा अब सवाल नहीं करता, वह केवल टिक-मार्क करता है। अभिभावक अब सपने नहीं देखता, वह बच्चे के लिए सिर्फ नौकरी ढूंढता है। हमने शिक्षा को इतना निचोड़ दिया है कि उसमें से अब केवल 'नौकरी' टपकती है। ज्ञान, समझ, विवेक, तर्क—ये सब भारी शब्द हो चुके हैं, जिन्हें अब कोचिंग वाले भी अपने पोस्टर में इस्तेमाल नहीं करते। अब सबको चाहिए सिर्फ़ नौकरी। और यही 'नौकरी वाली मानसिकता' वह गहरी बीमारी है, जो हमें भीड़ में तब्दील कर रही है।

जब तक स्कूल को सिर्फ़ औपचारिकता मानकर चलेंगे, और प्रतियोगिता को जीवन का अंतिम द्वार मानते रहेंगे—तब तक कोचिंग सेंटर ही असली विश्वविद्यालय होंगे। और जब तक शिक्षा केवल परीक्षा पास करने की रणनीति बनी रहेगी, तब तक छात्र सिर्फ़ रणनीतिक सैनिक होंगे—बिना सोच, बिना दृष्टि, बिना उद्देश्य।

Tuesday, 25 March 2025

अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए संपर्क करें।।

पासपोर्ट सेवा केंद्र – सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज, अनूपगढ़

🌍 अब अपना पासपोर्ट बनवाएं आसानी से!

✅ आवश्यक दस्तावेज़:

आधार कार्ड

कक्षा 10 की मार्कशीट

पैन कार्ड


💰 आवेदन शुल्क: ₹1500/-(बैंक चार्ज + सेवा केन्द्र शुल्क अतिरिक्त)

📞 संपर्क करें: 9680503608
📍 सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज, अनूपगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6 का Result जारी✍️


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6 का  Result जारी✍️👇



Join Satyam Online Services What's app Channel