Tuesday, 27 May 2025

Income tax return

टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर:पहले सरल फॉर्म्स को किया जाएगा लॉन्च, ई-फाइलिंग यूटिलिटीज न होने से देरी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रक्रिया जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है। 

टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2025 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इनकम टैक्स विभाग ने आज यानी, मंगलवार 27 मई को इसकी जानकारी दी।

Wednesday, 14 May 2025


हर साल सीबीएसई और उसकी नकल से State बोर्ड सिलेबस घटाता जाते है। हर साल कुछ पाठ हटते हैं, कुछ कठिन हिस्से निकाल दिए जाते हैं, और हर साल हम शिक्षा के शव को थोड़ा सा और सजाते हैं। बच्चों को अब न सोचने की ज़रूरत है, न समझने की। उन्हें बस परीक्षा में पास होना है, और पास हो जाना ही जैसे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मान ली गई है।

अब स्कूल की परीक्षा चुनौती नहीं रही। औसत से भी औसत छात्र यदि एक महीने रिवीजन कर ले, तो 90% लाकर हीरो बन सकता है। लेकिन ये नंबर नहीं हैं—ये धोखे की सजावट हैं। सवाल इतने सतही हो चुके हैं कि उनका जवाब देना तुकबंदी जैसा लगने लगा है।

दूसरी तरफ, प्रतियोगी परीक्षाएँ अब क्रूर जंगल बन चुकी हैं। हर साल उनका स्तर और ऊँचा, हर साल उनमें और ज़्यादा दिमाग़ माँगा जाता है, और हर साल छात्रों को बताया जाता है कि यह केवल उनका भविष्य नहीं, उनका पूरा जीवन तय करेगा। एक तरफ स्कूली किताबें बच्चों को बच्चा बनाए रखती हैं, और दूसरी तरफ प्रतियोगिता उन्हें अचानक गहरी नदी में धकेल देती है—जहाँ तैरना भी नहीं सिखाया गया, और डूबना भी माफ नहीं।

और इस दरार के बीच, जैसे किसी सुनसान पुल पर कोई अधूरा मुसाफ़िर खड़ा हो—वहीं खड़ा है हमारा छात्र। न आगे का रास्ता स्पष्ट है, न पीछे लौटने का विकल्प। न स्कूल उसे उड़ने की ताक़त देता है, न प्रतियोगिता उसे गिरने की छूट।

यहीं से जन्म होता है कोचिंग का। कोचिंग अब महज़ विकल्प नहीं रह गए हैं, वह अनिवार्य हो चुके हैं। जब स्कूल बच्चों को केवल बोर्ड एग्जाम पास करने लायक बना रहे हों, और समाज उन्हें 'सरकारी' बनने के लिए झोंक रहा हो—तब कोचिंग वह अनचाही लेकिन अनिवार्य नर्सरी बन जाती है, जहाँ छात्र को फिर से गढ़ा जाता है। अब माँ-बाप भी जान गए हैं कि ऐसे दौर में कोचिंग नोट्स असली हथियार हैं। इसीलिए डमी स्कूल दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं... और कोचिंग सेंटर प्रभावी...

लेकिन इस सड़ी हुई इमारत की नींव कहीं और है। बच्चा अब सवाल नहीं करता, वह केवल टिक-मार्क करता है। अभिभावक अब सपने नहीं देखता, वह बच्चे के लिए सिर्फ नौकरी ढूंढता है। हमने शिक्षा को इतना निचोड़ दिया है कि उसमें से अब केवल 'नौकरी' टपकती है। ज्ञान, समझ, विवेक, तर्क—ये सब भारी शब्द हो चुके हैं, जिन्हें अब कोचिंग वाले भी अपने पोस्टर में इस्तेमाल नहीं करते। अब सबको चाहिए सिर्फ़ नौकरी। और यही 'नौकरी वाली मानसिकता' वह गहरी बीमारी है, जो हमें भीड़ में तब्दील कर रही है।

जब तक स्कूल को सिर्फ़ औपचारिकता मानकर चलेंगे, और प्रतियोगिता को जीवन का अंतिम द्वार मानते रहेंगे—तब तक कोचिंग सेंटर ही असली विश्वविद्यालय होंगे। और जब तक शिक्षा केवल परीक्षा पास करने की रणनीति बनी रहेगी, तब तक छात्र सिर्फ़ रणनीतिक सैनिक होंगे—बिना सोच, बिना दृष्टि, बिना उद्देश्य।

Tuesday, 25 March 2025

अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए संपर्क करें।।

पासपोर्ट सेवा केंद्र – सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज, अनूपगढ़

🌍 अब अपना पासपोर्ट बनवाएं आसानी से!

✅ आवश्यक दस्तावेज़:

आधार कार्ड

कक्षा 10 की मार्कशीट

पैन कार्ड


💰 आवेदन शुल्क: ₹1500/-(बैंक चार्ज + सेवा केन्द्र शुल्क अतिरिक्त)

📞 संपर्क करें: 9680503608
📍 सत्यम् ऑनलाइन सर्विसेज, अनूपगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6 का Result जारी✍️


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6 का  Result जारी✍️👇



Join Satyam Online Services What's app Channel 

Friday, 7 March 2025

कर्मचारी चयन बोर्ड की आगमी सभी भर्ती परीक्षाओं की Exam Date

*✴ कर्मचारी चयन बोर्ड की आगमी सभी भर्ती परीक्षाओं की Exam Date*

*🔸 जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा :: 12 अप्रैल 2025*
*🔹 पटवारी भर्ती परीक्षा :: 11 मई 2025 तक*
*🔸 VDO भर्ती परीक्षा :: 12 जुलाई 2025*

*🔸 CHO भर्ती परीक्षा :: 06 जून 2025*
*🔹 LSA भर्ती परीक्षा :: 13 जून 2025*

*🔸 3rd ग्रेड लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा :: 27 जुलाई 2025*
*🔹 प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा :: 12 अगस्त 2025*

*🔸 चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा :: 19-21 सितम्बर 2025*
*🔹 परिचालक भर्ती परीक्षा :: 22 नवम्बर 2025*
*🔸 वाहन चालाक भर्ती परीक्षा :: 23 नवम्बर 2025*

*🔸 महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा :: 26 दिसम्बर 2025*
*🔹 कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा ::🔸 08 मार्च 2026*
*🔹 लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा :: 2-3 नवम्बर 2025*

*🔸 LDC भर्ती परीक्षा :: 5 जुलाई 2026*
*🔹 CET स्नातक स्तर की परीक्षा :: 20-22 फरवरी 2026*
*🔸 CET 12वीं स्तर की परीक्षा :: 8-10 मई 2026*

*🔸 कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा :: 23 अगस्त 2026*
*🔹 PTI भर्ती परीक्षा :: 13 सितम्बर 2026*

*🥳 REET Mains की परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 को आयोजित होगी*




Tuesday, 19 December 2023

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी